केदारनाथ धाम में मृत्युंजय योग से जुड़े शिव शिष्यों के लिये शिव अर्चना
सभी शिव भक्तों को राम राम।
चार धाम की यात्रा आरम्भ हो गयी है।
कष्टों और दुखों से मुक्त होकर इस जीवन को
और आने वाले जीवन को सार्थक बनाने लिये
के लिये यह बड़ा ही प्रभावकारी अवसर होता है।
केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री। चार धाम में शामिल ये चारों तीर्थ मोक्ष तक का उद्देश्य पूर्ण कर देते हैं।
इन दिनों चारो धामों में भक्तों की भीड़ है।
सबसे कठिन यात्रा केदारनाथ जी की है।
वहां भी दर्शन के लिये बड़ी लम्बी लाइनें लग रही हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि भोलेनाथ के श्रद्धालुओं को मुश्किलें रोक नही सकती।
इन दिनों केदारधाम में सुबह की आरती के बाद शिवार्चन के लिये घण्टों लम्बी लाइन लग जाती है।
जो भक्त हैलीकाप्टर से दर्शन करने जा रहे हैं उनके लिये अलग से रास्ता देकर उन्हें लम्बी लाइन से अलग रखा जा रहा है। वे तुरन्त दर्शन करके हैलीकाप्टर पर वापस लौट जाते हैं। ताकि वापसी के लिये हैलीकाप्टर उजाला रहते ही उड़ान भर सकें। मौसम खराब होने या अंधेरा होने पर हैलीकाप्टर के पहाड़ों में गुम हो जाने या दुर्घनाग्रस्त हो जाने का खतरा रहता है।
केदारनाथ जी में महादेव का पूजन सम्पन्न करके इस लोक के पापों और दुखों से मुक्त होकर परलोक की यात्रा मोक्षकारी बनाने का हर शिव भक्त का सपना होता है।
परन्तु वहां के शिव पूजन का अधिकारी बन पाना सबके वश की बात नही।
समय और साधन की कमी के कारण अधिकांश भक्त चाहकर भी वहां नही पहुंच पाते।
मृत्युंजय योग ने इस साल संस्था से जुड़े शिव शिष्यों की केदारनाथ पूजा सम्पन्न कराने की तैयारी की है। जिसके तहत भक्त गण घर बैठे ही केदारनाथ पूजन का संकल्प दे सकते हैं। लाभान्वित हो सकते हैं।
ऐसा इसलिए सम्भव हो पा रहा है क्योंकि गुरुजी इन दिनों साधना के लिये हिमालय क्षेत्र में है। केदारनाथ यात्रा उनकी साधना का अंग है।
केदारनाथ धाम में मृत्युंजय योग के विद्वान पुजारी शिव पूजन करा रहे हैं।
यहां जो भक्त संकल्प देंगे उसके आधार पर वहां उनकी पूजा सम्पन्न होगी।
मृत्युंजय योग से जुड़े शिव भक्तों की शिव अर्चना कराने के लिये विद्वान पंडित केदारनाथ धाम में ही रुके हैं।
जो साधक, शिव शिष्य केदारनाथ धाम में अपने लिये शिव अर्चना कराने के इच्छुक हों वे मृत्युंजय योग हेल्पलाइन नम्बर
9250500800 पर वट्सअप
के द्वारा तत्काल अपना संकल्प भेजें।
संकल्प हेतु जानकारी…
नाम
वैवाहिक हैं तो जीवनसाथी का नाम
माता, पिता का नाम
दादा दादी का नाम
नाना नानी का नाम
गोत्र का नाम
केदार धाम में शिव अर्चना कराने की अपनी मनोकामना लिखें
नोट…
1.आपका संकल्प हमें प्राप्त हो गया है या नही कृपया इसकी कन्फर्मेशन अवश्य प्राप्त कर लें।
2. जिस दिन से संकल्प प्राप्त होने की कंफर्नेशन मिले उस दिन से 15 दिन तक भगवान शिव के नाम से किसी जरूरत मन्द को भोजन देते रहें।
इन्हीं 15 दिनों के भीतर महादेव के केदारधाम में आपके लिये शिव अर्चना का विधान सम्पन्न होगा।
मृत्युंजय योग के विद्वानों द्वारा संकल्प देने वालों के लिये मुख्य आरती के समय अरदास सम्पन्न कराने की कोशिश रहेगी।
3. संकल्प देने से अगले 15 दिनों तक शिवगुरु जी से शिव अर्चना स्वीकारने का आग्रह रोज करें। कहें- हे शिव आप मेरे गुरु हैं मै आपका शिष्य हूं मुझ शिष्य पर दया करें, मेरे द्वारा दिया गया केदारधाम पूजा का संकल्प स्वीकार करें, साकार करें, मेरी मनोकामना पूर्ण करें.
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
शिव शरणं
मृत्युंजय योग हेल्पलाइन… 9250500800 (Only Whatsapp)