सभी को राम राम
दिल्ली आश्रम में आज नव वर्ष के उपलक्ष में गुरुजी ने जन कल्याण हेतु अखंड दीपक प्रज्वलित किया है. यह अखंड दीपक रोज दिल्ली आश्रम में प्रज्वलित रहेगा, सुखी जीवन के लिये इसके दर्शन जरूर करें. गुरु जी ने अखंड दीपक को ब्रह्मा विष्णु महेश की उर्जाओं से, पंच तत्वों की उर्जाओं से, देवी की दस महाविद्याओं की उर्जाओं से, काल भैरव की उर्जाओं से, महाकाल की उर्जाओं से, मृत्युंजय योग शक्ति के स्रोत सहित समस्त देवी देवताओं की उर्जाओं से अखंड दीपक की उर्जाओं को जोड़ दिया है.
अखंड दीपक के दर्शन मात्र से साधकों की समस्याएं खत्म होगी. अखंड दीपक साधकों के आभामंडल ऊर्जा और चक्रों को हर पल हर क्षण उपचारित करेगा.
अखंड दीपक हर पल हर क्षण ब्रह्मांड से उर्जाओं को ग्रहण करके साधकों को देगा.
प्रारब्ध की उर्जाओं और दुखों की उर्जाओं सहित पाप ग्रस्त उर्जाओं का समन करने में यह दीपक सक्षम है.
अखंड दीपक को सिद्ध करने के लिए रोज अखंड दीपक के समक्ष सत्यनारायण भगवान की कथा और रुद्राभिषेक सम्पन्न होगा. गुरुजी अखंड दीपक को उर्जित करने के लिए शिव सहस्त्रनाम से शिवार्चन करेंगे.
अखंड दीपक के समक्ष की गई प्रार्थना स्वीकार की जाती है, लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
इन दिनों गुरुजी मौन साधना में है और साधकों से नहीं मिल रहे हैं. साधक अपनी समस्याओं को लिख कर अखंड दीपक के समक्ष रख सकते हैं. अखंड दीपक की उर्जायें समस्याओं की उर्जाओं को दमन कर देंगी. आपके द्वारा लिखी गई समस्याओं की नकारात्मक उर्जाओं को खत्म करने के लिए गुरुजी शक्तिपात भी करेंगे.
सभी साधक मृत्युंजय योग के दिल्ली आश्रम में अखंड दीपक के दर्शन जरूर करें. इससे सौभाग्य का जागरण होता है और जीवन में खुशियां का आगमन होता है. अखंड दीपक की दर्शन मात्र से 33 करोड़ देवी देवताओं की ऊर्जाएं प्राप्त होंगी.
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
शिव शरणं