अपना और दूसरों का जीवन संवारने के लिए सीखे शक्तिपात
सभी को राम राम
शक्तिपात बड़े उद्देश्य वाली दुर्लभ अध्यात्मिक क्रिया है. इसके द्वारा सक्षम साधक दूसरों पर शक्तियों का संचरण करते हैं. जिससे शक्तिपात प्राप्त करने वाले व्यक्ति की आंतरिक शक्तियां जाग जाती हैं. अध्यात्मिक शक्तियां जाग जाती हैं. दैवीय शक्तियां जाग जाती हैं. कुंडली जाग जाती है. उर्जा चक्र जाग जाते हैं. आभामंडल जाग जाता है.
शास्त्रों में यहां तक बताया गया है कि शक्तिपात से सौभाग्य जाग जाता है.
बहुत ही लंबे समय बाद गुरु जी ने साधकों को शक्तिपात करने की विधि सिखाने का निर्णय लिया है. इससे पहले गुरु जी व्यक्तिगत रूप से उच्च साधकों को शक्ति प्राप्त करना सिखाते थे. इस बारी गुरु जी सामूहिक रुप से साधकों को शक्तिपात करना सिखाएंगे.
11, 12 और 13 जनवरी को गुरु जी दिल्ली आश्रम में साधकों को सामूहिक रुप से शक्तिपात करना सिखाएंगे.
जो भी साधक और संजीवनी उपचारक शक्तिपात करना सीखना चाहती है वह अपना रजिस्ट्रेशन कराले. रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
हेल्पलाइन 9999945010
पता:- 324, कोहट एन्क्लेव, पीतमपुरा, नई दिल्ली 110034
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है
शिव शरणम