सभी अपनों को राम राम
कई बार व्यापार में एक के बाद एक रुकावटें आने लगती हैं. कुछ लोग बड़ी मेहनत लगन और निष्ठा के बाद भी व्यापार में लाभ नही कमा पाते. एेसे में मन बिगड़ जाता है. निराशा परेशान करती है. डिप्रेशन हावी होने लगता है. घर के खर्च मुश्किल हो जाते हैं. हर वक्त तनाव और चिंता छायी रहती है.
मेहनत करते रहें साथ में अपने कारोबार का नियमित उर्जन करें. तो लाभ होने लगता है
आज मै व्यापार के उर्जन हेतु सरल और घरेलु उर्जन उपाय बता रहा हूं. असंख्य लोगों ने इसका लाभ उठाया है.
1. प्रयोग शुक्रवार को करें. 5 हाथ लम्बा कच्चा सूत लें. उसे फोल्ड करके एक फुट का कर लें. उसके बाद उसे केसर से रंग लें.
2- पूरे प्रयोग के दौरान मानसिक रूप से *महालक्ष्मै नमः* मंत्र का जप करते रहें.
3. भगवान शिव से व्यसायिक उन्नति प्रयोग में साक्षी बनने का आग्रह करें. कहें- *हे शिव गुरू आपको मेरा प्रणाम है. आपको साक्षी बनाकर मै व्यसायिक उन्नति प्रयोग सम्पन्न कर रहा हूं. इसकी सफलता हेतु मुझे दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें*.
4. केसर से रंगे कच्चे सूत से व्यापार उर्जन का आग्रह करें. कहें- *हे दिव्य उर्जन सूत्र आप ब्रह्मांड में महालक्ष्मी की दैवीय उर्जाओं के साथ जुड़ जायें. उन्हें आकर्षित करके अनवरत मेरे व्यापार स्थल में स्थापित करें.*
5. अपने व्यापार स्थल से उन्नति का आग्रह करें. कहें- *मेरे व्यवसायिक स्थल आप शिव कृपा से ब्रह्मांड से महालक्ष्मी की उन्नति कारी धनदायी उर्जाओं को ग्रहण करके अपने अंदर स्थापित करें. और मेरे कारोबार को उत्तरोत्तर उन्नति प्रदान करें.*
6. उसके बाद कच्चे सूत को अपने व्यवसायिक स्थल एेसी जगह रखें. जहां लोग उसे बार बार छुवें नहीं.
7. धागा स्थापित करने के बाद प्रयोग की सफलता हेतु भगवान शिव को धन्यवाद दें. मां लक्ष्मी को धन्यवाद दें. केसर प्रदान करने हेतु प्रकृति को धन्यवाद दें. उर्जाओं से लिंक करने हेतु पंचतत्वों को धन्यवाद दें. धरती मां को धन्यवाद दें. व्यापार स्थल के वास्तु देव को धन्यवाद दें. स्थान देव को धन्यवाद दें. ग्राम देव को धन्यवाद दें. विधान से परिचित कराने के लिये मुझे धन्यवाद दें.
प्रयोग को लेकर कोई संसय हो तो मृत्युंजय योग की हेल्पलाइन पर काल कर लें.
*सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.*
*शिव शरणं*