सभी को राम राम
शिव दीक्षा बड़ी ही चमत्कारिक प्रक्रिया होती है.
इसमें लोगों की उर्जा से मैच करने वाले मंत्रों को उपयोग कराया जाता है.
अलग अलग समस्याओं के लिये अलग अलग मंत्र शक्ति प्रयोग में लायी जाती है.
एक ही मंत्र सबको लाभ पहुंचाये एेसा नही होता. इसीलिये किसी मंत्र से कुछ लोगों को लाभ होता कुछ को नही होता.
मंत्र वही लाभकारी होते हैं जिनकी उर्जा साधक के आभामंडल की उर्जा की समधर्मी होती है.
1. शिव दीक्षा के दौरान साधक की उर्जा से मैच करने वाले मंत्र का चयन किया जाता है.
2. मंत्र के बीज मंत्रों को साधक के उर्जा चक्रों में स्थापित किया जाता है.
3. साधक के उर्जा चक्रों को मंत्र के देवता की उर्जाओं के साथ लिंक कर दिया जाता है.
4. साधक के 33 लाख से अधिक रोम चक्रों को मंत्र जाप के लिये सक्रिय कर दिया जाता है.
5. साधक को मंत्र जप का विधान और नियम बताये जाते हैं.
इस तरह से शिव दीक्षा के द्वारा दीक्षित साधक निश्चय ही उद्धेश्य को पूर्ण करने में सक्षम बन जाते हैं. यदि साधक आलोचनाओं से बचे रहें तो उन्हें शिव दीक्षा के उत्साह जनक परिणाम मिलते हैं.
*शिव दीक्षा से समाधान…*
गुरू जी ने श्रद्धालु साधकों को शिव दीक्षा देने की मांग स्वीकार कर ली है. साधक उनसे मिलकर निम्न दीक्षा प्राप्त करके अपने जीवन को खुद ही उज्जवल बना सकते हैं.
आरोग्य दीक्षा
धनदायी दीक्षा
कर्मयोग दीक्षा
राजयोग दीक्षा
विद्या दीक्षा
बाधा निवारण दीक्षा
मानसिक सुख दीक्षा
वैवाहिक सुख दीक्षा
इसी तरह जीवन को सुखी बनाने में सक्षम अन्य दीक्षायें भी हैं.
शिव दीक्षा निःशुल्क होगी. साधक आने से पूर्व दीक्षा का रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें. अपने साथ दीक्षा सामग्री लेकर आयें.
दीक्षा सामग्री– *नारियल, पीताम्बर, रोली-चावल, श्रद्धानुसार फल-फूल-मिठाई.*
दीक्षा रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन- 9999945010 ( only whatsapp)