सभी अपनों को राम राम
इधर कुछ दिनों में…
जिनके रिश्ते बिगड़े हैं.
जिनके काम अटके हैं
जिनकी प्रतिष्ठा बिगड़ी है
जिनके नुकसान हुए हैं
जिन्हें बीमारी ने घेरा है
जिन्हें धनाभाव ने दबाया है
जिन्हें तनाव ने उलझाया है
*वे परेशान न हों. ब्रह्मांड की उर्जाओं में चल रहा बदलाव जल्दी ही उन्हें राहत देगा*
हफ्ते भर में बदलाव हो जाएगा.
धैर्य बनाये रखें. महासाधना करते हैं.
अपने से बड़ों का सम्मान करने वालों का एेसे कठिन समय में भी बाल बांका नही हुआ होगा.
शिव सुरक्षा की चाह रखने वाले इस बात का सदैव ध्यान रखें. जो माता-पिता सहित बड़ों की इज्जत करते हैं, ब्रह्मांड के उतार चढ़ाव उनका कुछ नही बिगाड़ पाते.
*क्योंकि वे शिव सुरक्षा में होते हैं*.
*हर हर महादेव*