अब दूसरों का तनाव भी तिनके की तरह उड़ा दे

23167638_489895601397193_9160768927011345556_n.jpgमुम्बई में एडवांस शिविर 11 व 12 को
लखनऊ में 12 को गुरू जी देंगे समाधान

राम राम, मै अरुण
आज तनाव इंशान को न सिर्फ बेचैन बना रहा है बल्कि जिंदगी को छोटी किये जा रहा है. आपसी संबंधों का तनाव, आर्थिक दबाव का तनाव, कारोबार में नुकसान का तनाव, बच्चों की शिक्षा का तनाव, अपमान का तनाव, बेरोजगारी का तनाव, बीमारी का तनाव, खुद को प्रूफ न कर पाने का तनाव सहित तमाम स्थितियों ने आज के इंशान को जकड़ रखा है. न चाहते हुए भी लोग गुस्से और चिड़चिड़ेपन में फंसे हुए हैं. तनाव से जूझ रहे व्यक्ति की अट्रेक्शन की क्षमता नष्ट हो जाती है. उम्र से अधिक दिखने लगते हैं. तनाव के कारण ही लोग बी.पी., सुगर, थायराइड, मोटापा आदि का शिकार हो रहे हैं.
11 व 12 नवम्बर 17 को मुम्बई आश्रम में विशेष संजीवनी उपचार सिखाया जाएगा. शिवप्रिया जी हर तरह के तनाव से मुक्त करने में सक्षम विशेष संजीवनी उपचार सिखाएंगी. जिससे संजीवनी उपचारक न सिर्फ खुद को बल्कि दूसरों को भी तनाव व गुस्से से मुक्त कर लेते हैं.
तनाव मुक्ति की अति प्रभावशाली तकनीक को सीखने के इच्छुक साधक अपना संजीवनी उपचारक रुद्राक्ष साथ लेकर आयें. साथ ही देवत्व जागरण रुद्राक्ष धारण किये रखें.
एडवांस संजीवनी उपचार सिखाने के साथ ही शिवप्रिया जी मुम्बई में लोगों की समस्यायें सुनेंगी. समाधान देंगी.
इस बीच गुरू जी 12 नवम्बर 17 को लखनऊ आश्रम में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान देंगे.
सम्पर्क-
मुम्बई- 7666552265 (पूजा जी)
लखनऊ- 7518504001 (अमित मिश्रा जी)
वाट्सअप- 999945010

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: