मां लक्ष्मी जीवन भर आपको अपना बनाकर रखेंगी
लक्ष्मी गुटिका रात 7 से 8.55 के बीच स्थापित करेंं
सभी अपनों को राम राम
दीपावली की सभी को दिल से शुभकामनायें.
आज मां लक्ष्मी आपके घर आएंगी.
उन्हें रोक लेना. अपनेपन से, विनम्रता से, सरलता से और समर्पण से.
मां लक्ष्मी सदैव आपके जीवन में बस जायें. इसके लिये लक्ष्मी गुटिका आपके पास है.
दीपावली पूजन का मुहूर्त शाम 6.55 बजे से रात 8.55 बजे तक है. इसी बीच मृत्युंजय योग द्वारा दी गई दीपावली पूजा की विधि से पूजा सम्पन्न करें. उसके बाद लक्ष्मी गुटिका भी पूजाा स्थल पर स्थापित कर लें.
दीपावली पूजन केे बाद जब फुर्सत मिले तब दियेे गये मंत्र
ऊं. श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मी दाारिद्रय नाशय नाशय श्रीं ह्रींं श्रीं ऊं.
का कम से कम 20 मिनट जाप करें.
जो लोग देवी प्रत्यक्षीकरण के लिये
ऊं ह्रीं नमः
मंत्र का जाप कर रहें हैं. वे गुटिका के समक्ष बैठकर कम से कम 4 घंटे जप करें.
बाद में प्रतिदिन कम से कम दो घंटे इसी मंत्र का जप करते रहें.
(प्रत्यक्षीकरण के लिये अगले निर्देशों का इंतजार करें.)
आज की रात सिद्धी की रात है, जो साधक आज जागकर अधिक से अधिक साधना करते हैं, उनकी कामनायें जजरूर पूरी होती है. इसलिये इस मंत्र का अधिक से अधिक जप करें तो और अच्छा रहेगा.
आपने वादा किया है मुस्कराते रहने का और आलोचना से बचने का.
मेरा वादा है एेसा कर लिया तो मां लक्ष्मी जीवन भर आपको अपना बनाकर रखेंगी.
किसी वजह से जिन्हें लक्ष्मी गुटिका अभी प्राप्त नही हो सकी है, वे निराश न हों. उनकी गुटिका की सिद्धी आज आश्रम में कर ली जाएगी. बााद में भेज जाएगी. जब प्रााप्त हो, तब लाकर मेें स्थापित कर लें.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना हैै.