लक्ष्मी महासाधना

21314368_465071867212900_7689711015785868274_n.jpgजिन्हें लगता है लक्ष्मी उनसे रूठी हैं. जो पीढ़ियों से धन की कमी से गुजर रहे हैं. जिनके भाग्य में धन ही नही दिखता. बहुत कमाने के बाद भी जो कर्ज के तनाव में रहते हैं. उन्हें लक्ष्मी महासाधना जरूर करनी चाहिये.

राम राम, मै अरुण
दीपावली पर गुरू जी का साधकों को विशेष उपहार. साधकों का लम्बा इंतजार खत्म हुआ. गुरू जी ने लक्ष्मी सिद्धि साधना की अनुमति दे दी है. हम साधकों के स्वागत की तैयारी में लग गये हैं. साधना 15 अक्टूबर 2017 को दिल्ली के हिंदी भवन में होगी. आने वाले साधक 20 सितम्बर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें हैं. साधना का अवसर पहले आयें, पहले पायें पद्धति से ही मिल सकेगा.
लक्ष्मी महासाधना में पहले गुरु जी आने सभी साधकों के आभामंडल और उर्जा चक्रों को स्वयं ठीक करेंगे.
ध्यान रखें जब तक आभामंडल और उर्जा चक्रों की स्थिति अच्छी न हो तब तक साधना, पूजापाठ, उपाय फलित नही होते. तनाव, समस्याओं से घिरे लोगों का आभामंडल प्रायः दूषित और उर्जा चक्र अक्सर बीमार रहते हैं. एेसी दशा में की गई साधनायें फलित नही हो पातीं. इसीलिये गुरू जी शक्तिपात के द्वारा लक्ष्मी महासाधकों की उर्जा को पहले शोधित करके साधना के योग्य तैयार करेंगे. लक्ष्मी सिद्धि के दुर्लक्ष मंत्र को साधकों के रोम रोम में स्थापित करेंगे.
शास्त्रों के मुताबिक मंत्र साधक के रोम छिद्रों में स्थापित हो जाये तो सिद्धी सरल हो जाती है.
साधना शिविर में मंत्र सिद्धि कर लेने के बाद साधक दीपावली के दिन उसी मंत्र में माता लक्ष्मी स्थापित करेंगे. सिद्धों का कहना है कि दुर्लभ लक्ष्मी मंत्र को सिद्ध करके दीपावली पर लक्ष्मी का आवाह्न हो तो उन्हें आना ही होता है. जहां लक्ष्मी मां पहुंच जायें वहां क्या क्या बदलेगा ये कहने की आवश्यकता नहीं.
साधना का नाम- लक्ष्मी महासाधना
साधना का मंत्र- गुप्त होने के कारण यहां सार्वजनिक करने की अनुमति नहीं
साधना की सामग्री- लक्ष्मी गुटिका, पीताम्बर सहित सामग्री साधना स्थल पर दी जाएगी.
साधना की तिथि- 15 अक्टूबर 2017
साधना स्थल- हिंदी भवन, दिल्ली.
सम्पर्क- 9250300800

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: