*कुंडली में मंगली दोष, कालसर्प दोष, पितृदोष, देवदोष, ऋणदोष*
*परेशान कर रहा हो तो पितृमोक्ष अनुष्ठान जरूर करायें*
राम राम मै अरुण
ऋणहर्ता अनुष्ठान 26, 27 को मुम्बई आश्रम में
शिव साधक दिवस 2 सित. को लखनऊ आश्रम में
पितृ मोक्ष अनुष्ठान 9 से 11 हरिद्वार में
फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प 18 सित. दिल्ली आश्रम में
संजीवनी उपचारक दिवस गुरू जी के जन्मोत्सव पर सभी आश्रमों में
गुप्त देवी सिद्धि साधना 22 से 24 सित. हरिद्वार आश्रम में
1.गुरू जी 26 व 27 अगस्त को मुम्बई में ऋण मोचन गणपति अनुष्ठान कराएंगे. साधक अपना गणेश रुद्राक्ष साथ लायें. जो लोग कर्ज में नही हैं उन्हें भी ऋणहर्ता साधना करनी चाहिये. जिससे साधक के जीवन में धन समृद्धि बनी रहे. ऋणहर्ता साधना से साधक के जीवन में समृद्धि आकर्षित होती है. जिससे साधक कर्ज से मुक्त होते हैं. यही नही उनके जीवन में कर्ज की स्थिति ही पैदा नही होती.
2. आगामी 2 सित. को विष्णुप्रिया जी के जन्मदिवस पर लखनऊ आश्रम में शिव साधक दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उस दिन गुरू जी लखनऊ में साधकों के आज्ञा चक्र का जागरण करेंगे. सभी साधक आमंत्रित हैं.
3. आगामी पितृ पक्ष में 9 से 11 सित. के बीच हरिद्वार में पितृ मोक्ष अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. जिन लोगों की कुंडली में मंगली दोष, कालसर्प दोष, पितृदोष, देवदोष, ऋणदोष है उन्हें अपने पितृों के मोक्ष का अनुष्ठान जरूर कराना चाहिये. पितृों के अनुष्ठान या पूजा घर पर कभी नही करानी चाहिये. इससे समस्यायें बढ़ती हैं.
यदि पहले पितृ पूजा कराई गई है फिर भी सम्बंधित समस्यायें बनी हैं तो शायद पूजा ठीक से नही हो पाई. एेसी दशा में पितृ मोक्ष अनुष्ठान का सहारा लेना चाहिये.
4. आगामी 19 सित को गुरू जी का जन्म दिवस है. इसे संजीवनी उपचार दिवस के रूप में दिल्ली, लखनऊ, मुम्बई, फरीदाबाद, हरिद्वार सहित सभी आश्रमों में मनाया जाएगा. आश्रम में आये साधक वीडियो लाइव के जरिये गुरू जी से संजीवनी उपचार की अछूती तकनीक सीख सकेंगे.
5. गुरु जी के जन्मदिवस से पूर्व 18 सितं. को दिल्ली आश्रम में डा. जोशी की की देखरेख में फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन होगा. सभी साधक कैम्प में आमंत्रित हैं. इस अवसर पर गुरू की साधकों को बढ़ती उम्र के दुष्प्रभाव से बचने का संजीवनी उपचार सिखाएंगे.
6. आगामी 22 से 24 सित. के बीच गुरू जी हरिद्वार आश्रम में गुप्त देवी साधना कराएंगे. नवरात के अवसर पर गुरु जी इस साधना में देवी सिद्धी कराएंगे. इसमें विशेष साधना क्षमता वाले साधकों को ही स्थान दिया जा सकेगा.
किसी भी तरह की जानकारी के लिये 9999945010 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
*आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है*