सभी अपनों को राम राम
आओ माँ का स्वागत करें
ooooO
( * ) Ooooo
\ ( ( * )
\ ) ) /
︶ ( /
︶
नव वर्ष की शुभकामनायें
शास्त्र बताते हैं कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचनी शुरू की थी।
आप भी आज से अपने जीवन को रच डालिये
खुद की शक्ति का जागरण करके देवी शक्ति को जीवन में उतार डालिये।
आज किसी साधक ने फिर से पूछा है कि घर में कलश सहित देवी स्थापना और पूजा में घी का दीपक जलाएं या तेल का।
ये फैसला आप खुद लीजिये, मेरे घर और संस्थान में इन दिनों भी सरसों के तेल का ही दीपक जलता है
स्थापना की विधि आप किसी भी किताब में देख लें।
शक्ति जागरण साधना की विधि पहले ही बताई जा चुकी है।
जो लोग भविष्य में देव साधना करना चाहते है वे अपनी महासाधना का स्टेटस ग्रुप में रोज शेयर करें
जय माता दी।