कल मुम्बई आश्रम में शक्ति जागरण रुद्राक्ष के साथ शक्ति साधना के मंत्र की
उर्जाओं को साधक की उर्जा से जोड़ा जाएगा
राम राम मै अरुण.
अबकी नवरात पर शक्ति साधना की बेला आ गई है.
उद्देश्य- अनाहत चक्र और कुंडली चक्र की उर्जाओं को कनेक्ट करना.
लाभ- सम्मान- प्रतिष्ठा, प्रेम-प्यार, धन-समृद्धि का आकर्षण. व्यक्तित्व में निखार.
सिद्धी- अपने भीतर के शिवतत्व और कुंडली शक्ति का चमत्कारिक संयोग.
साधना का समय- नवरात.
मंत्र- ऊं. क्लीं क्लीं नमः.
सावधानी- साधना से पहले अपने डी.एन.ए. की उर्जा का शोधन जरूर करें. डी.एन.ए. की उर्जा का अर्थ है पितृों की उर्जा. उसके लिये शास्त्रों में प्रचलित पद्धति या औरिक अनुष्ठान पद्धति में से किसी का सहारा लें.
कल मुम्बई आश्रम में शक्ति जागरण रुद्राक्ष के साथ शक्ति साधना के मंत्र की उर्जाओं को साधक की उर्जा से जोड़ा जाएगा. उससे पहले शिवप्रिया जी साधकों के डी.एन.ए. की उर्जाओं का शोधन कराएंगी. उन्हें शक्ति साधना के लिये तैयार करेंगी. सभी साधक अपना शक्ति जागरण रुद्राक्ष साथ लेकर जायें. ताकि शिवप्रिया जी उनके रुद्राक्ष को उनके अनाहत चक्र और कुंडली चक्र की उर्जाओं से सिंक कर दें.
जिन साधकों के पास शक्ति जागरण रुद्राक्ष नही है वे चाहें तो मुम्बई आश्रम से उसी समय रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं.