होली पर समृद्धि व वफादार साथी के लिये प्रयोग

6-57-1519879936-297748-khaskhabar.jpg
सभी अपनों को राम राम
1. होली के दिन दो लौंग घी में डालकर रखें. पान का पत्ता, दो बतासे, एक सूखा नारियल पहले से लाकर रख लें. होलिका दहन के समय घर का प्रमुख व्यक्ति ये वस्तुवें लेकर होलिका स्थल पर जायें. वहां लौंग, बतासा पान के पत्ते में लपेटकर जलती होली में डाल दें. उसके बाद क्लाज वाइज चक्कर लगाते हुए होली की तीन परिक्रमा करें. उसके बाद नारियल की आहुति दे दें.
इससे घर की तरफ आ रही मुसीबतों की दूषित उर्जायें घर से निकलकर होली में जलकर नष्ट हो जाएंगी. होली में नारियल की आहुति से समृद्धि का योग बनता है.
2. जीवन साथी की निकटता के लिये होली के दिन से इस प्रयोग को शुरू करें.
एक पान का पत्ता लें. 2 साबुत सुपारी और हल्दी की 2 साबुत गांढ़ें लें. होली के दिन किसी भी समय किसी मंदिर में जायें. वहां शिवलिंग पर जल चढ़ायें. उसके बाद पान के पत्ते पर सुपारी व हल्दी की गाढ़ें रखकर शिवलिंग पर चढ़ा दें. उसके बाद सीधे घर वापस लौटें. वापसी में रास्ते में किसी से बात न करें. मोबाइल पर भी नही. इस प्रयोग को होली के दिन से 12 दिन लगातार करें.
इससे जिनकी शादी नही हो रही. उनके संयोग बनने लगते हैं. जिनकी शादी हो गई हैं उनके जीवन साथी वफादार हो जाते हैं. ध्यान रखें जीवनसाथी के प्रति मन में वही विचार रखें, जैसा उसे चाहते हैं.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: