सभी अपनों को राम राम
2017 आपके जीवन में मील का पत्थर बनेगा,
ये मेरा वादा है.
इसके लिये पुरुषार्थ आप अपनाएं, रुकावटे मै हटाऊंगा.
कर्म आप करें
फलित होने के लिये
उन्हें उर्जित मै करूँगा
शिवगुरु तो साथ है ही
ये साल
आपकी जीत का साल होगा
आपकी मंजिलों का साल होगा
आपकी सफलताओं का साल होगा
आपकी खुशियों का साल होगा
आपकी सिद्धियों का साल होगा.
Happy new year.