मृत्युंजय योग का आनलाइन
फ्री एनर्जी चेकअप कैम्प 31 दिसम्बर तक
राम राम, मै अरुण
बीते साल में अगर आपकी कोई कामना अधूरी रह गई. यदि कोई समस्या पीछा करती आ रही है. तो अब घर बैठे उसका कारण जान सकते हैं. साथ ही 2017 शुरू होने से पहले उसका समाधान भी पा सकते हैं.
इसके लिये गुरु जी ने आनलाइन फ्री एनर्जी चेक अप को स्वीकृति दे दी है. आन लाइन फ्री एनर्जी चेक अप कैम्प 31 दिस्म्बर तक चलेगा. जिसमें आपकी एनर्जी डिकोड करके बताया जाएगा कि आभामंडल में किस रंग की उर्जाओं में मिलावट है, और कौन कौन चक्र खराब हैं. जिसके कारण कामना पूरी न हो सकी. या परेशानियां पीछे लगी रहीं.
गुरु जी की एनर्जी रिसर्च टीम के विशेषज्ञ फ्री कैम्प के दौरान 24 घंटे काम करेंगे. फार्म भरने के 20 मिनट के भीतर विशेषज्ञ आपकी एनर्जी डिकोड करके मोबाइल पर मैसेज भेजेंगे. जिसमें पता चल जाएगा कि गड़बड़ी कहां है.
उसके बाद गुरु जी अगले 10 दिनों तक समस्या समाधान के लिये हर दो दिन पर आपको SMS भेजेंगे. जिनमें उपाय बताए जाएंगे. जो आप घर बैठे ही कर सकेंगे.
एक समस्या के लिये गुरु जी और उनकी एनर्जी रिसर्च टीम की तरफ से आवश्यकतानुसार 5 से 26 के बीच SMS भेजे जाएंगे. जिनके बदले आपसे कोई शुल्क नही लिया जाएगा. फ्री कैम्प के बाद जो लोग एनर्जी चेकअप कराएंगे उन्हें प्रति समस्या 200/- की प्रोसेस फीस देनी होगी. अभी प्रोसेस और SMS का सारा खर्च गुरु जी वहन कर रहे हैं.
सबका जीवन सुखी हो, यही गुरु जी की कामना है.