कैश-लेस उपायः जिन्हें आप दिल से चाहते हैं,
उन्हें भी भेज सकते हैं Online Solution
सभी जनों को मृत्युंजय योग टीम का राम राम,
गुरु जी ने संकल्प लिया है कि शिव साधकों के लिये समस्या मुक्ति की राह सरल बनायी जाये.
उसी के तहत आपकी समस्याओं का आनलाइन समाधान देने की योजना शुरू कर दी गई है. गुरु जी और उनकी एनर्जी रिसर्च टीम इसके लिये दिन रात काम कर रही हैं.
इसमें आनलाइन भेजे जाने वाले उपाय कैशलेस होंगे. उसके लिये आपको हमारे पास आने की जरूरत नही.
घर बैठे ही मोबाइल पर उपाय मिलेंगे.
आप नीचे दिये आनलाइन लिंक को क्लिक करके फार्म भरें. उसके तुरंत बाद उपाय मिलने शुरू हो जाएंगे.
आप अपने साथ ही उनके भी फार्म भर सकते हैं, जिन्हें दिल से चाहते हैं. जो आपके लिये खास हैं. जिन्हें आप परेशानियों से मुक्त देखना चाहते हैं.
आप फार्म का लिंक अपने एेसे खास लोगों को शेयर भी करें. क्योंकि जिसकी समस्या है यदि फार्म वही फिल करें तो रिजल्ट अधिक सटीक निकलेंगे.
फार्म भरने के लिये कुछ खास बातें….
1. इसके लिये नीचे दिये लिंक को क्लिक करें. एक फार्म खुलेगा.
2. जिसमें दी जानकारी एनर्जी गुरु जी तक आन लाइन पहुंचेगी.
3. गुरु जी आपकी जानकारी के आधार पर आपकी एनर्जी डिकोड करेंगे.
5. उसके आधार पर कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर आपकी अभी की एनर्जी रिपोर्ट भेजी जाएगी.
6. जिससे पता चलेगा कि आपकी एनर्जी में इन दिनों किस रंग की उर्जा गड़बड़ है और कौन कौन से चक्र बिगड़े हैं.
7. आपकी उर्जा और चक्रों की गड़बड़ी ठीक करने के लिये गुरु जी की तरफ से समय समय पर मैसेज करके उपाय भेजे जाएंगे.
8. उन्हें अपनाकर आप अपनी उर्जा ठीक कर सकेंगे.
9 सभी जानते हैं, एनर्जी ठीक होते ही समस्यायें दूर हो ही जाती हैं.
10.