8/ 4 /16
यज्ञदान का संकल्प घर बैठे ही तुरंत लें
जो गरीब हैं उनका खर्च गुरुदेव उठाएंगे.
टीम मृत्युंजय योग का राम राम.
सभी साधक यज्ञदान का संकल्प घर बैठे ही ले लें.
उसकी सूचना हमें 9999945010 पर WhatsApp करके या shivshiv1008@gmail.com पर मेल करके तुरंत दे दें.
सूचना में …
1. अपना नाम, घर के सभी सदस्यों के नाम, सभी के माता पिता के नाम, ज्ञात हो तो अपने ग्रोत्र का नाम लिखें.
2. जो लोग आश्रम में यज्ञ सामग्री पहुंचकर यज्ञदान करना चाहते हैं वे
4 kg आम की लकड़ी, 2 kg शुद्ध हवन सामग्री, 1 kg शुध्द देशी घी, नवग्रह सविधा, 200gm शुध्द शहद, 200 gm कमलगट्टा, अपनी क्षमतानुसार भोग मिठाई दें. शेष सामग्री आश्रम की तरफ से दे दी जायेगी. ये एक दिन के लिये होगा. यज्ञदान 9 दिन करना है. विशेष ध्यान रखें आपकी सामग्री शुध्द होगी, तो ही आश्रम के यज्ञ में उसे शामिल किया जा सकेगा. अन्यथा आपको उसी समय उसे वापस लेकर जाना होगा.
3. जो लोग दिल्ली आश्रम से दूर है वे अंशराशि जमा करके यज्ञदान कर सकते हैं. उक्त सामग्री पर लगभग 610 रु. का खर्च अनुमानित है. ये खर्च 1 दिन का है. देवी साधकों को 9 दिन यज्ञदान करना श्रेष्ठ होता है.
यज्ञदान की सूचना तुरंत भेजे.
अंशदान अपनी सुविधानुसार समय मिलने पर भेजें.
4. अंशदान नीचे दिए लिंक को क्लिक करके online भी दे सकते हैं .
http://mritunjayyog.enquirykaro.com/pay.aspx
या नीचे लिखे हमारे संस्थान के खाते में भी जमा करा सकते हैं :-
Account Name : PRAN VIGYAN FOUNDATION
Account Number : 00000034482257466
Branch : LUCKNOW MAIN
CIF No. : 87970468343
IFS Code : SBIN0000125
MICR Code : 226002002
5. जो लोग आर्थिक कारणों से यज्ञदान के लिये सामग्री या अंशदान देने में समर्थ नही हैं वे भी निराश न हों.
ऐसे साधकों के यज्ञ का खर्च गुरुदेव खुद उठाएंगे.
इसके साथ ही संस्था की साधना समिति के दानदाता साथियों ने भी आर्थिक रूप से कमजोर साधकों का खर्च उठाने का संकल्प लिया है.
गरीब साधक भी यज्ञदान के लिये अपनी सूचना तत्काल भेजें. साथ में ये जरूर लिखें कि अभी अंशदान देने में समर्थ नही हैं. ताकि आपकी लिस्टिंग तुरन्त की जा सके.
बाद में जब उनकी सामर्थ्य बने तब इच्छानुसार अपना अंशदान भेज दें.
गुरुवर का आदेश है कि यज्ञदान से कोई वंचित न रह जाये.
क्योंकि बार बार ऐसे शुभ अवसर नही आते.
6. कल दिल्ली आश्रम में शिवप्रिया जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. आप सब आमन्त्रित हैं.
उच्च स्तर की संजीवनी उपचारक और उच्च साधक शिवप्रिया जी गुरुदेव की बड़ी बेटी है.
साधना समिति उनके जन्मदिन को “smile day” के रूप में मना रही है. शिवप्रिया जी प्रभावशली smile manager हैं. वे ऊर्जाओं के प्रवाह से रोते को हंसा देती हैं.