4 अप्रैल 2016
अश्वमेघ साधना को तैयार हो जाएँ.
कल से गुरुवर live होंगे.
प्रणाम मै शिवांशु
गुरुवर के निर्देश पर मै दुनिया घूम आया. कई देशों में गया. ये मेरा एनर्जी परीक्षण का टूर था.
मै देखना चाहता था कि दूसरे देशों में लोगों की समस्याएं किस तरह की हैं. और उन्हें संजीवनी द्वारा कैसे मदद पहुंचाई जा सकती है.
गुरुदेव से इजाजत लेकर कई देशों में गया. वहां के रहन सहन और चाल चलन पर फिर कभी बात करूँगा.
बड़ा ही रोमांचक रहा दूसरे देशों के लोगों को जानना समझना. उन्हें जानकार पता चला कि संजीवनी शक्ति के उपयोग की जो तकनीक गुरुदेव ने खोजी है, उसका लाभ दुनिया का आख़िरी व्यक्ति तक उठा सकता है.
आपको जानकर अचरज होगा कि विदेशों में भी तमाम लोग ऐसे हैं जो गुरुदेव के साथ साधनाएं करना चाहते हैं. इस बार मै ऐसे ही तमाम लोगों को शिव शिष्य बना आया. उनके अनुभव बड़े ही जबरदस्त मिल रहे हैं. वे भी हर दिन आगे तमाम लोगों को शिव शिष्य बना रहे हैं. उन सबके मन में गुरुवर से मिलने की बड़ी व्याकुलता है.
जल्दी ही कुछ और देशों के अगले ट्रिप पर निकलूंगा.
इस बीच आपमें से जो उच्च साधक हैं उनके लिये बहुत अच्छी खबर है.
गुरुदेव जल्दी ही अश्वमेघ साधना कराने जा रहे हैं. ये साधना दिल्ली व् मुम्बई के आश्रमों में अलग अलग होगी.
अश्वमेघ साधना जीवन को जीतने की अद्भुत साधना है.
इसके बारे में मै आपको जल्दी ही विस्तार से बताऊंगा.
तब तक जो लोग इच्छुक हैं वे 9999945010 पर wharsapp के जरिये अपनी रिक्वेस्ट जरूर भेज दें.
क्योंकि इस साधना में कुछ अति दुर्लभ सामग्री का उपयोग होता है. जिसे इकट्ठा करने में समय लगेगा.
कम ही लोगों की सामग्री इकट्ठी हो पायेगी. सो रिक्वेस्ट जल्दी भेजें.
गुरुवर कल से live टेलीकास्ट पर जायेंगे. पहले कुछ साथियों ने रिक्वेस्ट की थी कि क्रिकेट सीरीज के चलते लाइव न करें. इसीलिये गुरुदेव अभी लाइव पर नही जा रहे थे.
लाइव टेलीकास्ट में शिव चर्चा के लिये कुछ साथियों ने पहले बड़े सार्थक मुद्दे उठाये थे.
आगे भी यदि आप चाहते हैं कि किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा हो तो आप ग्रुप में सुझाव दें.