राम राम
शिवप्रिया, टीम मृत्युंजय योग
हमारे पूर्व के विद्वानों ने रोज की दिनचर्या के बीच होने वाली कुछ घटनाओं के संकेतों का पता लगाया। जो जीवन पर सीधा प्रभाव डालती हैं। साथ ही उनके समाधान भी दिये। आपकी सुविधा के लिये उन्हें हम यहां दे रहे हैं। ये बातें अंधविश्वास या रुढ़िवादिता नही बल्कि अपनी उर्जाओं को शोधित व संतुलित करने के प्राचीन तरीके हैं। इनसे डरें नही, बल्कि इन्हें जानकर इनका लाभ उठायें।
1. भगवान शिव को स्वप्न में देखने से पापों का नाश होता है….
स्वप्न में भगवान शिव को देखा हो, तो इसे बहुत ही शुभ मानिए। सभी पापों और कष्टों का शीघ्र ही नाश होने वाला है और जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आने वाली है, ऐसा निष्चित मानिए।
2. बुरा स्वप्न देखें तो उसे लिखकर जला दें….
यदि बुरा स्वप्न दिखाई दे तो प्रातः उठ कर उसे एक कागज पर संक्षेप में लिखें, फिर उसे दिये पर पकड़ कर जला दें। साथ ही हनुमान जी के मंदिर जाकर धूप, अगरबत्ती जला कर आएं। ऐसा करने से बुरा स्वप्न निष्फल हो जाता है। पाठक इस का अवष्य लाभ उठाएं।
3. अनायास शीशा टूटे तो ये संकट टलने की सूचना है
कभी अचानक यदि शीशा अकारण तड़क जाए, चीनी मिट्टी या कांच टूट जाए, समझिए वहां का संकट टल गया है। इस प्रकार की टूटी हुई वस्तु या शीशे को तुरंत फेंक देना चाहिए। भगवान के मंदिर में घी का दीप एक लौंग डाल कर जलाएं। नैवेद्य रखें, गुलाब या चंदन की अगरबत्ती जलाएं और सब मिलकर आरती गाएं।
4. छत का प्लास्टर टूटे तो में विपत्ति
यदि किसी भवन की छत का प्लास्टर अचानक गिर पड़े तो निष्चय ही उस भवन में कोई विपत्ति आने वाली होती है। अतः ऐसे में संयम बरतें। प्रतिदिन सुंदर कांड का पाठ शाम को करें। प्रतिदिन संभव नहीं हो तो मंगल और शनि को पाठ करें। सत्यनारायण कथा कराएं, अनिष्ट टल जाएगा।
5. अगर घर के आंगन में हड्डी गिरे तो चोरी का खतरा
घर के आंगन में कौआ यदि कोई अस्थि का टुकड़ा गिराता है तो वहां चोरी होती है या अन्य किसी प्रकार के अमंगल होने की सूचना प्राप्त होती है। ऐसे में प्रतिदिन कौओं को बूंदी का लड्डू तोड़कर खाने को डालें। तुलसी का पौधा हो तो शाम को उसके सम्मुख घी का दीपक जलाएं, ‘मंगल ही मंगल हो’ की कामना करें।
6. उत्सव के दिन आग लगे तो साल भर के खतरे का संकेत
यदि घर में किसी उत्सव के दिन अचानक आग लग जाए तो उस घर के निवासियों के लिए आने वाला वर्ष कष्टों से भरा होने की सूचना है। ऐसे समय में घर में सुंदर कांड या रामायण पाठ रखें, मित्रों, संबंधियों के साथ मिल कर पाठ करें, मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं। अपनी रोटी के हिस्से में से पक्षी, कुत्ते और गाय को भी दें। हर पूर्णमासी सत्यनारायण व्रत करें, कथा करें। कष्ट टल जाएंगे।
7. बिच्छू भागें तो लक्ष्मी के जाने का संकेत
जिस घर में होकर बिच्छू कतार बना कर बाहर की ओर जाते दिखाई दें, ऐसा माना जाता है कि वहां से लक्ष्मी जाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अष्टमी के दिन कन्याओं को हलवा-पूरी खिलाएं, पूजन करें। शुक्रवार को महालक्ष्मी पूजन करें। चावल की ढेरी बना कर उस पर रख कर दीपक जलाएं, अगले दिन चावल पक्षियों को चुगा दें। चावल साबुत होने चाहिए।