राम राम मै अरुण
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर Divine shop तैयार है। गुरु जी ने इन दिव्य चीजों को जाग्रत करके प्रोग्राम किया है। ये किस्मत बदलने में सक्षम हैं।
अगर आप कल संजीवनी वर्षा कार्यक्रम में आ रहे हैं तो इन्हें देखना न भूलें।
संजीवनी रिसीवर रुद्राक्ष
गुरुदेव इन दिनों आप सबके लिये संजीवनी रिसीवर रुद्राक्ष सिद्ध कर रहे हैं. जो साथी 31 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के उत्सव में आएंगे उन्हें वहीँ दिया जायेगा.
गुरुदेव द्वारा जागृत यह रुद्राक्ष बड़ा ही चमत्कारी होता है.
इसमें दो बड़ी विशेषतायें होती हैं.
1. इसे हाथ में लेकर जिस व्यक्ति के लिये कामना की जाये उसकी हीलिंग ये खुद ही कर देता है. हीलिंग भी ऐसी जिसे कोई बड़ा विद्वान ही कर सके.
2. इसे गले में धारण करने वाले को यह 300 मीटर के दायरे में हो रहे पूजा पाठ, मन्त्र जप और हर तरह के अनुष्ठान का लाभ देता है, भले ही उस अनुष्ठान से आपका कोई सीधा सम्बन्ध हो या न हो.
दरअसल गुरुवर की प्रोग्रामिंग से ये 300 मीटर के दायरे में उतपन्न होने वाली सभी सकारात्मक ऊर्जाओं को खीचकर अपने भीतर ले लेता है और धारण करने वाले को दे देता है.
… तो है न चमत्कार… अब ये आपके हाथ में आने वाला है.
वैसे तो ये अनमोल है. गुरुवर ने इसे आप सबके लिये निःशुल्क रखा है.
क्योंकि गुरुदेव आप सबको अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.
फिर भी जानकारी के लिये बताता चलूँ कि ये पैसे खर्च करने भर से प्राप्त हो जाने वाली चीज नहीं.
बाजार में रुद्राक्ष तो बहुत बिकते हैं मगर जागृत और अपनी एनर्जी के साथ मैच रुद्राक्ष मिल जाये, तो पूरा जीवन बदल जाता है.
ऐसा सिद्ध, जागृत और आपकी एनर्जी के साथ मैच कराया हुआ रुद्राक्ष कोई सिद्ध साधक ही तैयार कर सकते हैं.
मगर हम जान लें कि ज्यादातर सिद्ध साधक अपनी शक्तियों का उपयोग खुद के लिये ही कर रहे होते हैं. या मोक्ष की तरफ बढ़ते हुए अपनी सिद्धियों को बचाकर रखना चाहते हैं.
गुरुदेव की तरह अपनी सिद्धियों को दूसरों की भलाई में यूज करने वाले कम ही लोग मिलते हैं.
जो रुद्राक्ष गुरुवर द्वारा आप सबके लिये तैयार कराये जा रहे हैं उन पर पांच चरणों में मन्त्र जाप, रुद्राभिषेक, यज्ञ किये जाते हैं. इस बीच गुरुदेव लगातार ब्रम्हांडीय ऊर्जाओं के साथ जोड़कर उनकी प्रोग्रामिंग करते रहते हैं. लम्बे और अनवरत संजीवनी 6 होने के बाद ही ये रुद्राक्ष चमत्कारी परिणाम देने के लिये तैयार हो पाता है.
अगर आप में से कोई इसे अपने स्तर पर तैयार कराएं तो 70000 से अधिक का खर्च आएगा.
इसे हमें गुरुवर की कृपा ही माननी होगी जो वे ग्रुप के लोगों के लिये इसे निःशुल्क तैयार करा रहे हैं.
यह पूर्ण जागृत होने के कारण बहुत संवसदनशील है सो उसे ही प्राप्त होगा जो गुरुदेव के समक्ष उपस्थित होगा. सामने ही गुरुदेव आपकी एनर्जी से मैच कराएंगे.
चूँकि गुरुपूर्णिमा पर्व के आयोजन में स्थान सीमित हैं, इसलिये कम ही ऐसे सौभाग्यशाली लोग होंगे जिन्हें वहां पहुंचने का अवसर मिलेगा. आपमें से जो आना चाहते हैं उनसे आग्रह है कि समय रहते अपना रिजर्वेशन कोड जरूर प्राप्त कर लें.